{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शैलेन्द्र |अनुवादक=|संग्रह=न्यौता और चुनौती / शैलेन्द्र
}}
[[Category:गीत]]{{KKCatKavita}}{{KKCatGeet}}<poem>
मेरी जन्म-भूमि,
मेरी प्यारी जन्म-भूमि !
नीलम का आसमान है, सोने की धरा है,
चाँदी की हैं नदियाँ, पवन भी गीत भरा है,
मेरी जन्म-भूमि, मेरी प्यारी जन्म-भूमि !
ऊँचा है, सबसे ऊँचा जिसका भाल हिमाला,
पहले-पहल उतरा जहाँ अंबर से उजाला,
मेरी जन्म-भूमि, मेरी प्यारी जन्म-भूमि !
हर तरफ़ नवीन मौज, हर तरफ़ लहर नवीन, चरण चूमते हैं रूप मुग्ध सिन्धु तीन,
मेरी जन्म-भूमि, मेरी प्यारी जन्म-भूमि !
इज्ज़्त इज़्ज़त प तेरी माता, यह जान भी निसार !
सौ बार भी मरेंगे हम,
जन्में जहाँ इकबार !
जन्में जहाँ इकबार ! '''1947 में रचित</poem>