859 bytes added,
15:57, 17 अप्रैल 2021 {{KKGlobal}}
{{KKRachnakaarParichay
|रचनाकार=सुभाष पाठक 'ज़िया'
}}सुभाष पाठक 'ज़िया' एक संजीदा शायर है। इन्होंने ग़ज़लों में नई और लंबी रदीफों का प्रयोग किया है।
इनका जन्म 1990 में शिवपुरी के समोहा गाँव में हुआ।इनका शेरी मजमुआ 'दिल धड़कता है' 2020 में मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी से शाया हुआ है। इनके सम्पादन में 'ये नए मिज़ाज का शहर है' शेरी मजमुआ 2020 में शाया हुआ है।