Changes

लिबास / शेखर सिंह मंगलम

1,365 bytes added, 08:39, 30 अप्रैल 2022
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेखर सिंह मंगलम |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शेखर सिंह मंगलम
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
बे-रंग समझते रहे लोग मगर
हम खुदरंग थे
चमचमाते लिबास वाले ही
हरेक बार तंग थे

जिन्हें मैंने किया था
अपने दुश्मनों में शुमार
दोस्तों के घात के बाद
वही मेरे बुरे वक्त में संग थे

अहा! ज़िन्दगी यही है जो
मैं देख रहा हूँ
मुझे उन्होंने कहा कि
तुम्हारे लिबास गंदे हैं जो
खुद ही अर्धनग्न थे

फिर भी मैंने अपनी आँखों को
बंद कर लिया
जानते हो क्यों? क्योंकि
कभी वो मेरे चहेते अंग थे

अब ये मत पूछना कि
अब हम संग हैं या तब तुम संग थे
बीत गई है बात
ना तुम संग थे और ना हम संग हैं...
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,132
edits