Changes

मैं ठहरा तारा आखिरी पहर का
कौन जाने भोर कभी देख पाए।
7हम कैसे कहें कि निशदिन तुम्हारी याद आती है बसी हो मन-प्राण में ऐसी छवि ज्योति जगाती हैगले तुमको लगाया था अभी तक रोम हैं सुरभित यही थी साध जनमों की तुमने दी जो थाती है।
<poem>