|जन्मस्थान=ल्वोव, उक्रअईना।
|कृतियाँ= कविता की कुल तेरह पुस्तकें।
|विविध= पोलैण्ड के क्राकोव विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान और दर्शन की पढ़ाई पूरी करने के बाद तत्कालीन सरकार विरोधी ’आज की कविता’ ग्रुप में शामिल हो गए और 1975 तक उसके सदस्य रहे। उन्हें ’नई लहर’ के कवियों का एक शानदार कवि माना जाता है, जिन्होंने जीवन के यथार्थ और ऐतिहासिकता के आधार पर प्राप्त मानवीय अनुभव को कविता की ताक़त माना और अपनी कविता में इसी मानवीय अनुभव को अभिव्यक्त करने की कोशिश की। 1990 से पहले पोलिश कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने पोलैण्ड में उनकी कविताओं के प्रकाशन पर प्रतिबन्ध लगा रखा था। 1982 में वे पोलैण्ड छोड़कर पेरिस में बस गए। उसके बाद वे अमेरिका और जर्मनी में भी रहे। 2002 में वे विदेश से वापिस पोलैण्ड आ गए। इसके बाद वे अपने निधन तक लगातार हर साल अतिथि प्रोफ़ेसर के रूप में शिकागो विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए जाते रहे।
|जीवनी=[[आदम ज़गायेवस्की / परिचय]]
}}