1,560 bytes added,
06:52, 20 मार्च 2023 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रमोद शर्मा 'असर'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
राजा मज़े में है न रिआया मज़े में है ।
जो है तेरी पनाह में बंदा मज़े में है ।।
हो कर जुदा भटकता फिरा जो यहाँ-वहाँ ,
दरिया से मिल के आज वो क़तरा मज़े में है ।
दुनिया की साज़िशों से परेशान था बहुत,
दिल मेरा अब फ़क़ीर सा तनहा मज़े में है ।
महसूस जब किया कि ख़ुदा ही है नाख़ुदा,
हम क्या हमारे साथ सफ़ीना मज़े में है ।
बादल की मिन्नतों से मयस्सर न होगा कुछ,
आते ही इस ख़याल के सहरा मज़े में है ।
ग़ाफ़िल ही रहने देना उसे असलियत से तुम,
पूछे जो मेरा हाल तो कहना मज़े में है ।
पहुँचा के सबको मंज़िल-ए-मक़सूद पर 'असर',
अपनी जगह पे रह के भी रस्ता मज़े में है ।
</poem>