{{KKCatKavita}}
<poem>
{{KKGlobal}}{{KKRachna|रचनाकार=योसिफ़ ब्रोदस्की|अनुवादक=अनिल जनविजय |संग्रह=}}{{KKCatKavita}}<poem>'''वीत्येज़स्लव नेज़्वल चेक भाषा के एक मशहूर कवि और अनुवादक हैं। 1958 में नेज़्वल का देहान्त होने के तीन साल बाद इओसिफ़ ब्रोदस्की ने उनको याद करते हुए यह कविता लिखी थी। कार्लोव पुल प्राग की ब्लतवा नदी पर बना हुआ है, जो पुराने प्राग शहर को नए प्राग शहर से जोड़ता है ।'''
कार्लोव पुल पर तुम फिर से मुस्कराओगे