{{KKCatGhazal}}
<poem>
ला प्रलय देती नदी की पीर है।
बाँध का जब टूट जाता धीर है।
रोग सच्चे प्रेम का तुझको लगा, बे-दवा मरना तेरी तकदीर तक़दीर है।
देश बेआवाज़ बँटता जा रहा,
बंदरों के हाथ में शमशीर है।
कब तलक फ़ैशन बताओगे इसे,
पाँव में जो लोक के जंजीर ज़ंजीर है।
फ़्रेम अच्छा है, बदल दो तंत्र पर,
हो गई अश्लील ये तस्वीर है।
</poem>