Changes

हरप्रसाद दास

2,105 bytes added, 10 मार्च
|चित्र=
|नाम=हरप्रसाद दास
|उपनाम= ହରପ୍ରସାଦ ଦାସ|जन्म= 15 जनवरी 1946
|मृत्यु=
|जन्मस्थान= बाणपुर,ओड़िसा |कृतियाँ= अलोकिता बनबास (1980), मन्त्रपाठ, अर्थ सहिता शत्रुता,खूनी अप्सरा, देश, निर्बचित कबिता, अपरतिबा प्रेम कबिता, स्थलपुराण, वंश, गर्भग्रह (कविता-संग्रह) |विविध= अब तक इनके बारह कविता-संग्रह, चार गद्य-संग्रह (’आधुनिक परम्परा’ और आधुनिक समकाल’ नामक दो आलोचना-ग्रन्थ), तीन अनुवाद (श्रीमद्‍ भगवत् गीता, गीतांजलि) और ललित साहित्य का एक संग्रह प्रकाशित हो चुका है। वे कविता के अलावा, निबन्ध और अख़बारों-पत्रिकाओं में सामाजिक-राजनीतिक लेख भी लिखते हैं। हरप्रसाद दास सँयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न संस्थाओं में विशेषज्ञ के रूप में भारत के प्रतिनिधि रहे हैं। कविता-संग्रह ’गर्भग्रह’ के लिए कवि हरप्रसाद दास को 1999 साहित्य अकादमी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। 2008 में उन्हें गंगाधर मेहर पुरस्कार और सरला पुरस्कार मिले। 2013 में मूर्त्तिदेवी पुरस्कार मिला और फिर 2017 में कलिंग साहित्य पुरस्कार मिला।
|जीवनी=[[हरप्रसाद दास / परिचय]]
}}
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits