901 bytes added,
07:40, 17 मार्च 2024 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= नेहा नरुका
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
ग़लती से
अख़बार पढ़ने की जगह
यही है !
कल पढ़ा —
प्रदेश में
6 साल में 1318 किसानों ने
आत्महत्या की ।
प्रशासन ने
किसानों की आत्महत्या का कारण
पारिवारिक कलह,
पागलपन, मानसिक बीमारी,
नशे की लत आदि बताया ।
दूसरी बड़ी ख़बर यह थी —
मन्दिर से आरती का सीधा प्रसारण
दूरदर्शन पर
सुबह 7 बजे किया जाएगा ।
</poem>