1,073 bytes added,
04:36, 20 अप्रैल 2024 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गोपीकृष्ण 'गोपेश'
|अनुवादक=
|संग्रह=धूप की लहरें / गोपीकृष्ण 'गोपेश'
}}
{{KKCatGeet}}
<poem>
मैं सुरा का नशा - सा हूँ,
मैं झुकन मदिराभ दृग की !
पूजते प्रतिमा युगों से
बन गया पाषाण चेतन,
किन्तु फिर भी भर न पाया
हाय, निष्ठुर विश्व का मन !
खुल गए मन्दिर - शिवालय,
मैं उठा मदिरा गया पी !
मैं सुरा का नशा - सा हूँ,
मैं झुकन मदिराभ दृग की !
चार तिनके फूस के भी
रह न पाए झोपड़ी पर,
जो व्यथित अपनी व्यथा से
वेदना से दिल गया भर
— —
—
</poem>