{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़
|अनुवादक=कात्यायनी
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
एक सपने को टालते रहने से
क्या होता है ?
क्या वह सूख जाता है
किशमिश - सा धूप में ?
या ज़ख़्म - सा पक जाता है
और फिर रिसा करता है ?
या बदबू करता है
सड़े हुए गोश्त - सा ?
या कि पगी हुई मिठाई की तरह
उसपर चीनी की पपड़ी जम जाती है ?
मुमकिन है वह सिर्फ़ लच जाता हो
भारी बोझे जैसा ।
कहीं वह बारूद - सा
फट तो नहीं पड़ता ?
'''अँग्रेज़ी से अनुवाद : कात्यायनी'''
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader