|मृत्यु=
|कृतियाँ=अँग्रेज़ी में एक कविता-संग्रह, जिसका नाम है डियर गॉड, डियर बोन्स, डियर येलो।
|विविध=अमेरिका के ओहियो राज्य में पैदा हुईं नूर हिन्दी फ़िलिस्तीनी-अमेरिकी समलैंगिक कवि है। हैं। अमेरिका के अकरोन विश्वविद्यालय से एमए करने के बाद आजकल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। सन 2022 में उनका एक कविता-संग्रह प्रकाशित हुआ है, जिसका नाम है डियर गॉड, डियर बोन्स, डियर येलो।
|जीवनी=[[नूर हिन्दी / परिचय]]
|अंग्रेज़ीनाम=Noor Hindi