Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
अबके गुलों में रंग है बू है न आब है ।
हर पंखड़ी में पर तेरा रंगीन ख्वाब है ।

नासेह मैं तेरी नेक नसीहत का क्या करूँ
मय से तेरी जुदा है जो मेरी शराब है ।

अब मीर-ओ असद के ज़माने का क्या करें
कहते थे ये जहान सरापा सराब^ है ।

आजा कि अब तो देखनेवाला कोई नहीं
टूटा है हर तिलिस्म शबे-माहताब है ।

दोनों तरफ़ से छूटके टकरा गए सवाल
मेरा जवाब है न तुम्हारा जवाब है ।

उसको उलटके आँख मिलाने की ताब ला
हर हर्फ़े-हक़ के रुख़ पे सुनहरी नक़ाब है।

मुमकिन भी हो तो उससे न दामन बचाके चल
दीवानगी तो इश्क़ का लुब्बोलुबाब है।


'''शब्दार्थ :'''
सरापा सराब= मृगतृष्णा,
हर्फ़े-हक़ =सत्य वचन,
लुब्बोलुबाब = सार
23-11-1996

**आखिरी तीन शेरों में चार और शेर जोड़कर ग़ज़ल मुकम्मल की।
20-7-2020
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,667
edits