687 bytes added,
18:18, 27 जुलाई 2024 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=राजेश अरोड़ा
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
फुटपाथ वाली चाय की दुकान की
कटिंग वाली चाय
चार दोस्त और दुनिया का ग़म
उसमें तुम का भी शामिल रहना
सुबह तक न ख़त्म होने वाली चर्चा
नाली के किनारे
उगे कैकटस के फूल में
जीवन की जिजीविषा ढूंढ़ना
वो भी दिन थे।
</poem>