1,777 bytes added,
18:30, 14 अगस्त 2024 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अरुणिमा अरुण कमल
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
तुम छोटा-सा आसमान दो,
पंख हम स्वयं ही बुन लेंगे;
मन को थोड़ा इत्मीनान दो,
अवसर हम स्वयं ही चुन लेंगे।
मन की इच्छाएँ, फुदक कर बाहर आएँ,
मन की कर्मठता, हाथों में उभर आए;
मंज़िल के सोपान, स्वप्नों तक न सीमित हों
हमारे कौशल भी सामने नज़र आएँ;
पिता की आशाओं से आगे बढ़कर,
माँ के हाथों हम भी मीठा-सा सगुन लेंगे!
मन को थोड़ा इत्मीनान दो,
अवसर हम स्वयं ही चुन लेंगे!
साड़ियों के पल्लू में उलझाओ नहीं,
खुल कर थोड़ा तो लहराने दो हमें;
सेफ़्टी पिनों में कसकर बाँधों नहीं
नए ज़माने को आज़माने दो हमें;
बेटेवालों की ख्वाहिशें थोड़ी तो होंगी कम,
धिया पिता की शीतलता में थोड़ा वे जल-भुन लेंगे!
मन को थोड़ा इत्मीनान दो,
अवसर हम स्वयं ही चुल लेंगे!
</poem>