1,283 bytes added,
12:57, 2 सितम्बर 2024 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=दीपक शम्चू
|अनुवादक=सुमन पोखरेल
|संग्रह=
}}
{{KKCatNepaliRachna}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
चारों तरफ झूमते रहे भँवरे।
चुपके से मेरे दिल को चूमकर
नाचती हुई भाग जाएँ तितलियाँ,
वापस आने पर, मेरे ही सिर को छूकर ठहर जाएँ ।
शिशिर ऋतु के हिमपात और तुषार
सूर्योदय की किरण से पिघलकर बह जाएँ,
भाप बनकर शबनम के बुँदें
मेरे अंग-अंग का स्पर्श करते हुए जाएँ,
आकाश मुड़कर देखे तो
मेरे ही चेहरे को देखे ।
सुगंध के साथ नाचता रहे जीवन,
हवा के मन्द झोंके के छूने पर
फूल के साथ झूमता रहे ।
चाहता हूँ
जीवन बगीचे के फूल सा बन जाए।
०००
</poem>