Changes

Current events

813 bytes removed, 15:07, 17 दिसम्बर 2006
/* दिनेश रघुवंशी चीन रवाना */
एक दर्जन से भी अधिक कवियों के प्रेरणा स्रोत या कह सकते हैं उनको एक सफल मंचीय कवि बनाने में अपना सार्थक सहयोग करने वाले, कवियों में सर्वाधिक लोकप्रिय अक्षरम के संरक्षक व अग्रोहा मेडिकल कालेज के वाईस चेयर्मैन श्री जगदीश मित्तल का जन्मदिन 15 नवम्बर को रोहिणी मे बडी सादगी के साथ एक कवि गोष्ठी के रूप में मनाया गया । इस गोष्ठी में जहां मंच के प्रतिष्ठित कवि पं ओम व्यास , श्री महेन्द्र शर्मा, श्री गजेन्द्र सोलंकी व श्रीमती ॠतु गोयल उपस्थित रहें वही नवोदित कवियों श्री अब्दुल कलाम्, श्री विरेन्द्र जटवानी, श्री कृष्ण कान्त मधुर, श्री रसिक गुप्ता , सुश्री प्रीती विश्वास उपस्थित थे । सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री युसुफ भारद्वाज ने गोष्ठी की अधयक्षता करते हुये 15 नवम्बर का दिन हर वर्ष नवोदित कवियों को मंच प्रदान करने के लिये निर्धारित करने का सुझाव दिया । इस गोष्ठी में श्री सत्यनरायण बंसल ( सूर्य रोशनी ), श्री भूपेन्द्र कौशिक, श्री रोशन कंसल व श्री सतीश गुप्ता भी उपस्थित थे । गोष्ठी का संचालन श्री राजेश चेतन ने किया ।
 
== दिनेश रघुवंशी चीन रवाना ==
 
 
[[चित्र:Raghuvanshi.jpg|left|thumb|100px]]
 
 
10 नवंबर, 2006
 
कविवर श्री दिनेश रघुवंशी अपनी एक सप्ताह की काव्य यात्रा पर आज चीन के लिये रवाना हो गये । वे इंडियन सोसाईटी, चीन की ओर के आमंत्रण पर चीन गये है । यहाँ बीजिंग व शंघाई मे उनके काव्य पाठ का आयोजन किया गया है । एक सफल काव्य यात्रा के लिये अग्रिम शुभकामनायें ।
 
 
 
 
 
 
Anonymous user