4,096 bytes added,
13 फ़रवरी {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मार्था मेदेइरोस
|अनुवादक=उदयप्रकाश
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
आप धीरे-धीरे मरना शुरू करते हैं
जब आप यात्राएँ नहीं करते,
जब आप पढ़ना बन्द कर देते हैं,
जब आप ज़िन्दगी की आवाज़ें नहीं सुनते,
जब आप नहीं आते अपने आपको पसन्द ।
आप धीरे-धीरे मरना शुरू करते हैं :
जब आप अपने स्वाभिमान की हत्या कर देते हैं,
जब आप दूसरों को कोई मदद देने से मना कर देते हैं ।
आप धीरे-धीरे मरना शुरू करते हैं :
जब आप अपनी आदतों के गुलाम बन जाते हैं,
हर रोज़ उन्हीं-उन्हीं रास्तों पर चलते रहना...
अगर आप अपने रोज़मर्रा को बदलते नहीं,
अगर आप अलग-अलग रंगों को पहनते नहीं,
या उनसे बात करना जिन्हें आप जानते भी नहीं ।
आप धीरे-धीरे मरना शुरू कर देते हैं :
जब आप ज़ुनून से, जोश-ओ-ख़रोश से
और उनकी उन्मत्त सम्वेदनाओं से कतराने लगते हैं —
उन सबसे जिनसे आती है आपकी आँखों में चमक
और दिल धड़कता है ज़ोर-ज़ोर से ।
आप धीरे-धीरे मरना चालू करते हैं :
जब आप अपनी सुरक्षा को किसी अनजान संदिग्ध अनिश्चितता के लिए
दाँव पर लगाने का जोख़िम मोल नहीं लेते,
अगर आप किसी ख़्वाब का पीछा करना छोड़ देते हैं,
अगर आप अपनी ज़िन्दगी में कम से कम एक बार
किसी समझदार सलाह या मशविरे से
पिण्ड छुड़ाकर भाग नहीं जाते ।
अपने आपको इस तरह धीरे-धीरे मरने मत दीजिए ।
ख़ुश रहने को कभी भूलिये मती !
'''अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय प्रकाश'''
'''लीजिए अब इसी कविता को अँग्रेज़ी अनुवाद में पढ़िए'''
Martha Medeiros
You Start Dying Slowly
You start dying slowly
if you do not travel,
if you do not read,
if you do not listen to the sounds of life,
if you do not appreciate yourself.
You start dying slowly
When you kill your self-esteem;
When you do not let others help you.
You start dying slowly
If you become a slave of your habits,
Walking everyday on the same paths…
If you do not change your routine,
If you do not wear different colors
Or you do not speak to those you don’t know.
You start dying slowly
If you avoid to feel passion
And their turbulent emotions;
Those which make your eyes glisten
And your heart beat fast.
You start dying slowly
If you do not change your life when you are not satisfied with your job,
or with your love,
If you do not risk what is safe for the uncertain,
If you do not go after a dream,
If you do not allow yourself,
At least once in your lifetime,
To run away from sensible advice.
</poem>