Changes

Current events

3,616 bytes added, 09:34, 10 जनवरी 2007
== डा॰ हरीश नवल का षष्ठिपूर्ति समारोह==
 
 
प्रख्यात व्यंग्यकार, समीक्षक एवं हिंदीसेवी विद्वान डा॰ हरीश नवल गत् 08 जनवरी को साठ वर्ष के हो गए। इस अवसर पर उनका षष्ठिपूर्ति समारोह शनिवार 06 जनवरी 07 को त्रिवेणी सभागार, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
 
कार्यक्रम का शुभारम्भ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कबीर-गायक ‘भारती बन्धु’ के गायन से हुआ। उनके तीन भजनों ने भक्ति और चिन्तन का समां बांध दिया। तत्पश्चात डा॰ हरीश नवल के रचनाकर्म और व्यक्तित्व पर आधारित ग्रन्थ ‘परसाई परम्परा के वाहक’ का लोकार्पण हुआ। ग्रंथ के प्रधान सम्पादक यशस्त्री पत्रकार-कवि डा॰ कन्हैया लाल नंदन है तथा सम्पादन प्रखर कवयित्री डा॰ स्नेह सुधा और युवा प्रतिभा सुश्री आस्था नवल ने किया है। ग्रंथ में देश के जाने माने 60 अद्येयताओं के आलेख हैं । ग्रंथ तथा डा॰ नवल के संदर्भ में सर्वश्री रामदरश मिश्र, देवेन्द्र इस्सर, कन्हैयालाल नन्दन, बालस्वरूप राही, डा॰ स्नेह सुधा और सुश्री आस्था नवल ने अपने उदगार व्यक्त किए।
 
खचाखच भरे सभागार में कार्यक्रम के अंतिम चरण तक श्रोता भावमुग्ध उपस्थित रहे। इस चरण में नाट्यदल ‘अस्मिता’ के तत्वावधान में विख्यात रंगकर्मी श्री अरविंद गौड़ के निर्देशन में डा॰ नवल की एक व्यंग्य कथा, ‘पीली छत पर काला निशान’ का मंचन किया गया। ‘शब्द-सेतु’, ‘उदभव’ और ‘व्यंग्य-यात्रा’ द्वारा आयोजित इस समारोह का संचालन प्रख्यात व्यंग्यकार डा॰ प्रेम जनमेजय और युवा कवि श्री विवेक गौतम द्वारा किया गया।
 
उल्लेखनीय है कि इस समारोह मे राजधानी के अनेक वरिष्ठ, युवा एवं नवोदित साहित्यकर्मी भारी संख्या में मौजूद थे।
 
== Koreans invade DU Hindi class ==
[[चित्र:Hindustan.jpg|left|thumb|Hindustan Times 05/01/2007]]
Anonymous user