Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव मोहन सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शिव मोहन सिंह
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
पूस बसंती फूल खिलाए,
दूब सँवारे रूप ।
मेरे आँगन में उतरी है ,
आज सुनहरी धूप ॥

सपनों की तुरपाई होती,
अब ओसारे में ।
अन्दर से इतराकर आती,
लाज दुआरे में ।
नभ के चाँद सितारों का इक,
आँगन में प्रतिरूप ॥

रिश्तों में गरमाहट आई ,
मान बढ़ाया है।
घर की तुलसी भी लहराई
मन हर्षाया है।
मंदिर-सा घर आज हुआ है,
पाकर पावन रूप ॥

शीत-लहर दुबकी बैठी है,
झुरमुट-झोली में ।
मेरी तो क़िस्मत उतरी है,
रेशम-डोली में ।
मुझको भी सौगात मिली है,
चाहत के अनुरूप ॥
मेरे आँगन में उतरी है ,
आज सुनहरी धूप ॥
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
17,194
edits