Changes
45 bytes removed,
03:27, 16 दिसम्बर 2008
आज नहीं तो कल होगा
हर मुश्किल का हल होगा
जंगल गर औझल होगा
नभ भी बिन बादल होगा
नभ गर बिन बाद्ल होगा
दोस्त कहां फ़िर जल होगा
आज बहुत रोया है दिल
भीग गया काजल होगा
आँगन बीच अकेला है
बूढ़ा सा पीपल होगा
दर्द भरे हैं अफ़साने
दिल कितना घायल होगा
छोड़ सभी जब जाएंगे
‘तेरा ही संबल होगा
पीर सभी की सुनता है
झूठ अगर बोलोगे तुम
उअह यह तो खुद से छल होगा
रोज कलह होती घर में
रिश्तों मे दल-दल होगा
</poem>