Changes

अहमद / श्रीनिवास श्रीकांत

3,128 bytes added, 09:16, 12 जनवरी 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत }} याद आयी उसे चिनारों की ...
{{KKGlobal}}

{{KKRachna

|रचनाकार=श्रीनिवास श्रीकांत

}}


याद आयी उसे

चिनारों की

शान्त,

निर्धूम घाटी

काँच सा बजता

बर्फ का ठण्डा पानी

सोनमर्ग की सुतवाँ ढलानें

और हरी

मखमली दूब

और वे हवाएँ

जो बचपन में खेलीं

उसकी जोया

उसके अली के साथ


वह बरसों से घर नहीं गया

न मिल पाया

अपनी अन्धी दादी को

जो सुनाती थी

कश्मीरी में कहानियाँ

अल्लाताला से माँगती दुआ

कि अहमद को रखना महफूज

वह जिये

अपने पुश्तैनी फिकरोफन में

एक से एक गालीचे बुने

जो हों असली कश्मीरी

फुलकारी में

इरानियों से भी बेहतर


पर, सद अफसोस!

जाने कब क्या चूक हुई

इस खुदाई मन्सूबे में

कि वह चला गया सरहद पार

उसके हाथ थे

पीछे की और बँधे

और आँखों पर भी थी पट्टिïयाँ


घेर कर ले गये थे उसे

आदमजाद भेडिय़े सरहद पार

अपने जहादी लश्कर में


पीछे छूट गया था

माँ का स्नेहिल चेहरा

उसकी मानमनुहार

मांस के पकवान

और मौसम में महकता

उसका आँगन


तारों की छाँव में गाता-नाचता

एक खुशनुमा कश्मीरी परिवार


घर पर तारीं है अब

अनिर्वच आतंक

रात को जब

घाटी में फैलता है

डरावना अँधेरा


बेटे का ऐसा लगा सदमा

कि टूट गयी

अब्बा रहमतुल्ला की कमर



अहमद अब देख रहा

अपनी आत्मा के

गाढ़े एकान्त में

वादी में सूरज का डूबना

दूर दूर चमकतीं

बर्फ की खामोश चोटियाँ

इन सब को तोल रहा वह

मन ही मन

नेकी और बदी के तराजू में

दर्ज करता

अपनी जाति की हार

जेहन के फडफ़ड़ाते भोज पत्र पर

जिसे अब वह

नहीं कर पायेगा अनलिखा।
Mover, Uploader
2,672
edits