Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले }} <poem> वह जो लगातार कहता आ रह...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले
}}
<poem>

वह जो लगातार कहता आ रहा था
और अभी-अभी भी कहने जा ही रहा था कुछ
अकस्मात् गूँगा हो गया है,

और वह जो बरसों से चुप
काले लिबास में कुर्सी पर बैठा था
बोलने लगा है,

जो बोलने लगा है
वह नशे में है
और भुनी हुई काजू के टुकडों से
फ़िलहाल उसका मुँह भरा है
वह काग़ज़ पर लिख कर
बता रहा है-
मैं इत्मीनान से बोलूँगा बाद में
न बोलने के सुख
और काजू के स्वाद के बारे में...

और वह जो अकस्मात्
गूँगा हो गया है
उसके चेहरे पर बहुत-सी
फूटी कौडियाँ उग आई हैं
और उसकी जिह्वा लटक कर हवा में
कुछ ढूँढ रही है
उसने लिख कर बताया-
मैं इस शख्स को ख़त्म कर दूँगा
इसके मुँह से पहला शब्द निकलते ही
सिर्फ़ तब तक के लिए मैं
गूँगा हूँ फिर बोलने लग जाऊँगा
हमेशा की तरह...

</poem>
Anonymous user