आओ इतवार मनाएँ
देर से उठें
चाय पिएं पिएँ
और चाय पिएँ
अखबार को सिर्फ उलट पलट लें
किसी को न बुलाएँ
नहाना भी छोड़ दें
खाना अकेले खाएं खाएँ
बाजार ख्रीदारी स्थगित कर दें अगले हफ्ते तक
बिस्तर के इर्द गिर्द बिछा लें
इतवार की शाम
आंखों आँखों में आँखें डाल सो जाएँ
एक इतवार तो हो