Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत |संग्रह=दिन गुलाब होने दो / ओमप...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत
|संग्रह=दिन गुलाब होने दो / ओमप्रकाश् सारस्वत
}}
<Poem>

हम तुझको पाने निकले थे
खुद को खो बैठे

हम बेगाने-से, वीरानों में
भटक रहे-से
जग की निमर्मता से, अपना सिर
पटक रहे-से
हम अध-पगली बुद्धि की
मन को दाद दिए-से
हम तुझे हँसाने निकले थे
खुद ही रो बैठे

हम आशाओं के दीप लिए
श्रद्धा का चन्दन
ले मृदुभावों की गँध-कुसुम
मन में अभिनन्दन
भावना-अर्घ्य से, अर्चन
करके मेरे ईश्वर
दृग जल से चरण पखारेंगे
खुद को धो बैठे
इन उलझी-उलझी अन्तहीन
लम्बी राहों में
निज को हम चले समेट
स्वयँ अपनी बाहों में
हम वीत-राग भी आत्मरति में
निरत रहे जो औरों के होने के बदले
खुद के हो बैठे

</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits