705 bytes added,
16:42, 11 फ़रवरी 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=भागवतशरण झा 'अनिमेष'
|संग्रह=
}}
<Poem>
चेहरे पर
चेचक के दाग़
भले ही
नहीं लगते हैं अच्छे
मगर वे
संत की तरह
मन की व्यथा कहते हैं
दाग़
हमेशा सामनेवालों से
करते हैं अर्ज़
मेरे भीतर
झाँक कर देखो
हो सके तो
पा लो ऎसी दीद
जो देख सके बेदाग़ दिल
दिखा सके दिल के दाग़।
</poem>