1,081 bytes added,
21:58, 18 फ़रवरी 2009 समय की धूप से संवलाई
सलोनी सी लड़की है वह
जिसकी आंखें अपने वक्त की पीड़ा को
असाधारण ढंग से उद़भाषित करती
छिटका देती हैं
विस्फारित कोरों तक
जहां वर्तमान की गर्द
लगातार
उस चमक को पीना चाहती है
पर लड़की जीना चाहती है
अनवरत
आंसू उसकी पलकों की कोरों पर
मचलते रहते हैं
संशय के दौर चलते रहते हैं
गुस्सा की-बोर्ड पर चलती उंगलियों के पोरों से
छिटकता रहता है
शून्य के परदे पर
और वह बहती रहती है
विडंबनाओं के किनारे काटती