व्यर्थ ही रोम में बह-बह कर नीलिमा पवन करता उजली
इससे तो निर्मल आँखें जिनसे अश्रु झरें
वर्षा से धुले गगन को भी ईर्ष्यालू ईर्ष्यालु करें
काँच की कोर नीलाभ नहीं जितनी तेरी नीली पुतली
</poem>
('''मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी)
'''इस कविता के अनुवाद में कवि रघुवीर सहाय ने भी मदद दी है'बड़ी सहायता की।