Changes

आधी आबादी / ऋषभ देव शर्मा

27 bytes added, 14:43, 24 नवम्बर 2009
{{KKRachna
|रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा
|संग्रह=ताकि सनद रहे/ ऋषभ देव शर्मा
}}
{{KKCatKavita}}
<Poem>
वे रसोई में अडी़ हैं,
अडी़ रहें.
संसद के बाहर खड़ी हैं,
खड़ी रहें?
' गलतफहमी है आपको .
संसद के बाहर खड़ी हैं,
खड़ी रहें!
उन्हें बाहर खड़े रहना ही होगा
कम से कम तब तक
सर्वग्रासी
फार्मूला.
शी.........................
कोई सुन न ले...............
चुप्प ...............!
चुप रहो,
संसद के बाहर खड़ी हैं,
खड़ी रहें!
कुछ ऐसा करो
कि वे चीखे, चिल्लाएं,
सुलह के लिए
हमारे पास आएं.
हमने किसानों का एका तोड़ा,
पूरे देश को
अपने-आप से लड़ा दिया.
अगडे़-पिछड़े के नाम पर
आरक्षण के ब्राह्म मुहर्त में
इकट्ठा हुईं इन औरतों के बीच!
फिर देखना :
अडी़ रहेंगी,
पड़ी रहेंगी!
 
 
 
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits