Changes

नया पृष्ठ: चिड़िया से कहा लड़की ने पंख दोगी मुझे ! उड़ना चाहती हूँ मैं भी खु...

चिड़िया से कहा लड़की ने

पंख दोगी मुझे !

उड़ना चाहती हूँ मैं भी

खुले आकाश में

चिड़िया ने कहा

क्यों नहीं , ये लो मेरे पंख

घूम आओ अनंत आकाश में

सकपका गयी लड़की

बोली- नहीं, नहीं ,

अभी नहीं ले सकती मैं पंख ,

मम्मी डाटेंगी

मैं ठीक हूँ ऐसे ही

फिर भी प्रार्थना करुँगी भगवान् से

अगले जन्म में

पंखों वाली चिड़िया बना दे मुझे!
84
edits