Changes

नया पृष्ठ: आइना है तेरी आवाज़ जहाँ दिखती है मुझे अपनी मुकम्मिल शक्ल हो उठता...
आइना है तेरी आवाज़

जहाँ दिखती है मुझे

अपनी मुकम्मिल शक्ल

हो उठता हूँ जीवित

सुनकर तेरी आवाज़

अंधेरों में भी

सूझ पड़ता है रास्ता

हो जाता हूँ शामिल

दुनिया में

नई ताजगी

और नए विश्वास के साथ ,

जब सुनता हूँ -

तेरी आवाज़
84
edits