1,369 bytes added,
08:54, 6 जून 2009 कोलाहल सुनकर उड़ गई सारी चिड़िया
फ़िर मैं अकेला रह गया
निराश और हताश!
मैं अकेलेपन में होना चाहता हूँ आस्तिक
वाज़िबन मैं कुछ भी होना चाहता हूँ ......
आई है कोई अकेली चिड़िया
मुझे अकेले उदास बैठा देख
चहचाहा रही है
शायद कुछ गा रही है
शायद कुछ शुभ संदेश सुना रही है
चाहकर भी नहीं समझ पा रहा
मैं उसका आशय
मानुष भाषा का पुतला हूँ मैं ओ चिडिया
बोल न तू मानुष भाषा में
ओ चिडिया !
तू यूं भी गा चहचहा
लेकिन तू यहाँ से बिल्कुल मत जा
जैसे मैं नहीं समझ पाया उसकी
चिडिया ने भी नहीं पहचानी मेरी पीडा
चली गई मुझे अकेला करके
समय के बियावान में ........