536 bytes added,
15:53, 19 जून 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कविता वाचक्नवी
}}
<poem>
'''साधना'''
एक मछली सुनहरी
ताल के तल पर ठहरी
ताकती रही रात भर
:::::दूर चमकते तारे को।
ब्राह्ममुहूर्त में
गिरी एक ओस बूँद
गिरा तारे का आँसू
मछली के मुँह में
:::::पुखराज बन गया।
</poem>