Changes

भूषण / परिचय

62 bytes added, 13:32, 23 जून 2009
{{KKRachnakaarParichay|रचनाकार=भूषण }}'''भूषण''' (1613-1705) रीतिकाल के तीन प्रमुख कवियों बिहारी, केशव और भूषण में से एक हैं। रीति काल में जब सब कवि श्रृंगार रस में रचना कर रहे थे, वीर रस में प्रमुखता से रचना कर के भूषण ने अपने को सबसे अलग साबित किया।
==जीवन परिचय==