तुम विश्वरांजन की कविताओं के नाम जोड़ रहे हो। लेकिन हर नाम जोड़ने के बाद उसको सहेजने की ज़रूरत नही है। सारी कविताओं के नाम एक बार में ही लिखो और फिर उस पन्ने को सहेज दो (save कर दो)। यही प्रक्रिया है। जो प्रक्रिया तुम अपना रहे हो, उससे कविता कोश पर बहुत बोझ पड़ता है। हर बार एक पंक्ति या नाम के चंद शबों की जगह फिर से पूरे पन्ने की सारी सामग्री सहेजी जाती है और यह सब कोश के इतिहास में जुड़ता जाता है। कोश कम भारी हो (या उस पर भार कम पड़े) इसके लिए एक बार में ही सारी कविताओं के नाम जोड़ना उचित रहेगा।
अनिल जनविजय
मैं ह्युगो का चित्र और कुछ कविताएँ अपलोड करना चाह रहा हूँ लेकिन लगता है इसके लिए मेरा नाम अपलोडर सूची में होना आवश्यक है। क्या इस पर विचार करेंगे।
-हेमंत जोशी