1,044 bytes added,
11:13, 8 अगस्त 2009 वापस जो आ गए हो
रौनक भी आ गई है
तेरे बगैर सूनी दुनिया ही हो चली थी
तपती सी रेत में ज्यों
भटका हुआ मुसाफिर
राहों को खोजता सा
ईश्वर को कोसता हो
जाऊं कहाँ? किधर से?
लेकिन ,
गिला खुदा से
मेरा न अब कोई है
तुम आ गए हो वापिस
सांसे भी लौट आई
हसरत तेरी नज़र थी
आबाद हो गया हूँ
तेरे कदम से हमदम
दुनिया ही चल पड़ी है
तेरे बगैर सूनी दुनिया जो हो चली थी
मकसद भी मिल गया है
हसरत भी मिल गई है
वापस जो आ गए हो
रौनक भी आ गई है ।