Changes

शेष / केशव

47 bytes added, 08:32, 22 अगस्त 2009
{{KKRachna
|रचनाकार=केशव
|संग्रह=भविष्य के नाम पर धरती होने का सुख / केशव
}}
{{KKCatKavita‎}}<Poempoem>
कुछ शेष हो
तो संभव हो रहना
मृत्यु के इस अविजित प्रदेश में
जिन्दगी ज़िन्दगी एक संभावना का नाम है
मैं दौड़ रहा हूँ
चाकू जैसे मौसमों से
बहते हैं मेरे तरल स्वर
बर्फ बर्फ़ काटती सर्द हवाओं की तरहउस फासले फ़ासले के बीचजिसे जिन्दगी ज़िन्दगी मौत तकसोचता हूं हूँ मैं
तीर की मानिंद
ठोस अँधेरे अन्धेरे में बढ़ता हूँ
अपने हथियारों के साथ
तो लगता है अभी कुछ है शेष
भाषाओं के ज्ञान के बिना भी
और संभावना की कोठरी में भी
रहा जा सकता है उस शेष के साथ.साथ।
मृत्यु के इस अविजित प्रदेश में
जिन्दगी ज़िन्दगी एक संभावना का नाम है
मैं दौड़ रहा हूंहूँ
प्यार और घ़णा करते हुए
आदमी के शहर और जंगल ेंयुद्धरत हूंहूँइस संभावना के जहर ज़हर कोनया नाम देने के लियेलिए
बाहर और भीतर के सभी घने
चाकू जैसे मौसमों से
बहते हैं मेरे तरल स्वर
बर्फ बर्फ़ काटती सर्द हवाओं की तरहउस फासले फ़ासले के बीचजिसे जिन्दगी ज़िन्दगी मौत तक
सोचता हूं मैं
तीर की मानिंद
ठोस अँधेरे अन्धेरे में बढ़ता हूँ
अपने हथियारों के साथ
तो लगता है अभी कुछ है शेष
भाषाओं के ज्ञान के बिना भी
और संभावना की कोठरी में भी
रहा जा सकता है उस शेष के साथ.साथ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits