1,584 bytes added,
20:46, 18 सितम्बर 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रंजना भाटिया
|संग्रह=
}}
<poem>सावन की यह भीगी सी बदरिया
बरसो जा के पिया की नगरिया
यहाँ ना आके हमको जलाओ
अपने बरसते पानी से यूँ शोले ना भड़काओ
उनके बिना मुझे कुछ नही भाये
सावन के झूले कौन झुलाये
बिजली चमक के हमे ना डराओ
बिन साजन के दिल मेरा कांप जाये
उलझा दिए हैं बरस के जो तुमने मेरे गेसू
उनको अब कौन अपने हाथो से सुलझाए
यह बिखरा सा काजल,यह चिपका सा आँचल
अब हम किसको अपनी आदओ से लुभायें
रुक जाओ आ बहती ठंडी हवाओं
तेरी चुभन से मेरा जिया और भी तड़प सा जाये
मत खनको बेरी कंगना,पायल
तुम्हारी खनक भी अब बिल्कुल ना सुहाये
सब कुछ सूना सूनाा है उनके बिना
मुझको यह बरसती बदरिया पिया के बिना बिल्कुल ना भाये!!
</poem>