बाद में मैने अपने योगदान में देखा तो पुराना उद्धरण पूरा का पूरा पड़ा था जिसे मैंने तुरन्त कॉपी कर लिया और पेस्ट कर दिया। श्रम तो बच गया लेकिन यह गड़बड़झाला समझ में नहीं आया।
अमित
*
प्रिय अमित जी!
यह ज़रूरी है कि शीर्षक में कुछ बदलाव करने से पहले उस शीर्षक के अन्तर्गत टाईप किया गया पूरा मैटर वहाँ से उठाकर कहीं और सुरक्षित कर लें। तभी शीर्षक में बदलाव करें।
--[[सदस्य:अनिल जनविजय|अनिल जनविजय]] ०६:२७, २५ सितम्बर २००९ (UTC)