|संग्रह= रात में हारमोनिययम / उदय प्रकाश
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
धोबी का लड़का कुछ शैतान है
और सभ्यता की उसमें निहायत कमी है
वह महाभारत देखना चाहता है टी.वी. में और अपने साथ
अपनी मैली-सी बहन को भी ले आता है
एक दिन ऎसा होगा कि यह सीरियल ख़त्म हो चुका होगा
फिर तो धृतराष्ट्र
पूरी दिल्ली में पूछता फिरेगा किसी धोबी का पता
और उसके कान से टकराएंगी लगातार हार्न की आवाज़ें
महाभारत के ख़त्म होने के बाद कालचक्र कहता है कि
सिर्फ़ हार्न बजते हैं
और खोजने पर भी इन्द्रप्रस्थ में कहीं कोई धोबी नहीं मिलता।
महाभारत के बाद
हर किसी के कपड़ों पर दिखाई देते हैं ख़ून के दाग़।
</poem>