Changes

देह का गणित / जया जादवानी

1,575 bytes added, 16:03, 22 नवम्बर 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= जया जादवानी
|संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्वर्य / जया जादवानी
}}
{{KKCatKavita‎}}
<poem>
बहुत सीधा है देह का गणित
दो और दो कभी नहीं होते पाँच

कान लगा कर सुनो तो
शीघ्र बता देता
कहाँ लोहा
कहाँ पानी
कहाँ आग
ज्वालामुखी कहाँ
सब कुछ सीधा और साफ़

जैसे धरती
न हो बारिश तो पड़ जातीं दरारें
हो कई दिनों तक लगातार
बह जाता सब कुछ निशान छोड़े बिना
न शामिल करो मन को तो

बहुत सीधा है देह का गणित
यहाँ दो और दो चार होते ही नहीं
यहाँ सम्पूर्ण हो जाता एक
अधूरे होते दो, दो छोरों पर

हर बार फ़ेल हो जाती है देह
इस इम्तहान में
हर बार मिलते हैं मन को ही
सबसे ज़्यादा अंक

जबकि
देखी नहीं कभी उसने
क्षण को भी पलटकर
क़िताब इस देह की।
</poem>