Changes

आज, अभी इस क्षण / अनिल जनविजय

25 bytes added, 15:21, 26 नवम्बर 2009
|संग्रह=राम जी भला करें / अनिल जनविजय
}}
{{KKCatKavita‎}}<poem>
आज, अभी इस क्षण
 
बहुत उदास है मन
 
जैसे हृदय पर कोई
 
मार रहा हो घन
 
कहाँ गई वो रूपा
 
जिसका नाम गगन
 
छूट गया सब पीछे
 
हार गया हूँ रण
 
पर अब भी बाक़ी है
 
दुनिया में जीवन
('''1998)</poem>