Changes

रचनाकार: श्री मैथिलीशरण गुप्त
== ::'''समर्पण =='''
पितः, आज उसको हुए अष्टाविंशति वर्ष,
दीपावली - प्रकाश में जब तुम गए सहर्ष।
तब सुनिहों निरगुन उपदेसा।"
== ::'''निवेदन =='''
इच्छा थी कि सबके अंत में, अपने सहृदय पाठकों और साहित्यिक बंधुओं के सम्मुख "साकेत" समुपस्थित करके अपनी धृष्टता और चपलता के लिए क्षमा-याचना पूर्वक बिदा लूंगा। परंतु जो जो लिखना चाहता था, वह आज भी नहीं लिखा जा सका और शरीर शिथिल हो पड़ा। अतएव, आज ही उस अभिलाषा को पूर्ण कर लेना उचित समझता हूं।
जय देवमंदिर-देहली,
::सम-भाव से जिस पर चढ़ी,--::::नृप-हेममुद्रा और रंक-वराटिका।
मुनि-सत्य-सौरभ की कली-
::कवि-कल्पना जिसमें बढ़ी,::::फूले-फले साहित्य की वह वाटिका।
राम, तुम मानव हो? ईश्वर नहीं हो क्या?
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,333
edits