Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरवर आलम राज 'सरवर' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिल को यूँ …
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सरवर आलम राज 'सरवर'
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
दिल को यूँ बहला रखा है
दर्द का नाम दवा रखा है !

आओ प्यार की बातें कर लें
इन बातों में क्या रखा है !

झिलमिल-झिलमिल करती आँखें
जैसे एक दिया रखा है !

अक़्ल ने अपनी मजबूरी का
थक कर नाम ख़ुदा रखा है !

मेरी सूरत देखते क्या हो ?
सामने आईना रखा है !

राहे-वफ़ा के हर काँटे पर
दर्द का इक क़तरा रखा है

अब आए तो क्या आए हो ?
आह ! यहाँ अब क्या रखा है !

अपने दिल में ढूँढो पहले
तुमने खु़द को छुपा रखा है

अब भी कुछ है बाक़ी प्यारे?
कौन सा ज़ुल्म उठा रखा है !

’सरवर’ कुछ तो मुँह से बोलो
यह क्या रोग लगा रखा है ?
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
3,286
edits