Changes

मध्यमवर्ग / भास्कर चौधुरी

2,728 bytes added, 17:02, 29 जनवरी 2010
{{KKCatKavita}}
<poem>
मध्यमवर्ग चीनी की चाशनी में डूबी मिठाई खा रहा हैसप्ताह दो सप्ताह में मॉल से कपड़े खरीद रहा हैटाई पहन रहा हैए०सी० गाड़ी चढ़ रहा हैजन्मदिन मना रहा हैचीनी माल से घर सजा रहा हैलंदन पेरिस सिंगापुरकनाडा आस्ट्रेलिया अमरीका जा रहा हैआइ गॉना आइ वाना बोल रहा है  गाड़ी खरीद रहा हैउधार ले रहा हैउधार पटा रहा हैझूठ बोल रहा हैठहाका-क्लबों में ठहाके लगा रहा हैऑक्सीजन सूँघ रहा हैआर्ट ऑफ लिविंग सीख रहा हैमन्दिर बनवा रहा हैमस्जिद बनवा रहा हैसाँस ले रहा हैसाँस छोड़ रहा हैगंजे सर पर बाल उगा रहा हैमसाज-सेन्टरों में मसाज करवा रहा हैकहानी-कविता रच रहा हैकिताबें छपवा रहा हैलेखकों की होड़ में शामिलज्ञानियों की दौड़ में सबसे आगेहाफ़ पैंट पहिनेदिल्ली में मेराथन रेस में भाग ले रहा है  मध्यमवर्ग फ्लड-लाइट क्रिकेट खेल रहा हैकपड़े उतार रहा हैदेर रात र्पान फिल्में देख रहा हैपार्टनर एक्सचेंज कर रहा हैइन्जीनियर डॉक्टर बन रहा हैनर्सिंगहोम खोल रहा है  मध्यमवर्ग आटा गूँधने, रोटी बेलने और सेंकनेवेट-लिफ्टिंग/ वज़न कम करनेऔर जागिंग की मशीनें ख़रीद रहा हैगाँवों को कस्बाकस्बों को नगरनगरों को महानगर बना रहा हैबोतलों में पानी पी रहा हैपानी बहा रहा है....
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,616
edits