{{KKRachnakaarParichay
|रचनाकार=कृश्न कुमार 'तूर'
}}
11 अक्तूबर 1933 को जन्मे जनाब-ए-'''कृश्न कुमार 'तूर'''' साहब ने उर्दू , अँग्रेज़ी और इतिहास जैसे तीन विषयों में एम.ए. किया है.आपने Journalism में डिप्लोमा भी किया है.आप हिमाचल प्रदेश के टूरिज़म विभाग में उच्च अधिकारी रह चुके हैं.
आपका का क़लाम उर्दू जगत में प्रकाशित होने वाली लगभग सभी पत्रिकाओं में बड़े आदर से छपता है.भारत में आयोजित तमाम कुल-हिन्द और हिन्द-पाक मुशायरों में इन्हें बड़े अदब से सुना जाता है.