<poem>
सुनो साथियो तुम्हें बताएँ लाला क्यों है लाला
::::इसने ही ईजाद किया था:::::सबसे पहले ताला
सुखा दिया इसने सारा अपने मन का पानी
खरे दाम में बेचा करता अपनी बेईमानी
::::ताले में जो बन्द पड़ा है:::::धन है सारा काला
रोटी देकर ख़ून चूसना इसका दया-धरम है
परदेशों को देश बेचने में भी नहीं शरम है
::::रहा सदा भारी पलड़े में:::::ये सरकारी साला
कोर्ट-कचहरी अस्पताल या जितने भी दफ़्तर हैं
इसको सब गिरजा, गुरुद्वारे, मस्जिद हैं, मन्दिर हैं
::::जगह-जगह पर बैठे इसके:::::ईश्वर अल्ला ताला
'''रचनाकाल''' : 24 अक्तूबर 1978
</poem>