1,553 bytes added,
18:48, 26 फ़रवरी 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= अमिताभ त्रिपाठी ’अमित’
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
एक मासूम से ख़त पर बवाल कितना था
उस हिमाकत का मुझे भी मलाल कितना था
मेरे हाथों पे उतर आई थी रंगत उसकी
सुर्ख़ चेहरे पे हया का गुलाल कितना था
मैं अगर हद से गुजर जाता तो मुज़रिम कहते
और बग़ावत का भी दिल में उबाल कितना था
काँच सा टूट गया कुछ मगर झनक न हुई
जुनूँ में भी हमें सबका ख़याल कितना था
हश्र यूँ मेरे सिवा जानता था हर कोई
मैं अपने हाल पे ख़ुद ही निहाल कितना था
यूँ तो पूनम की चमक थी अगर्चे खिड़की से
झलक सा जाता मुक़द्दस हिलाल<ref>पवित्र नया चाँद</ref> कितना था
आज भी एक पहेली है मेरे सिम्त ’अमित’
उस तबस्सुम<ref>मुस्कान</ref> की गिरह में सवाल कितना था
{{KKMeaning}}
</poem>