{{KKGlobal}}
{{KKRachnaKKFilmSongCategories|गीतकारवर्ग=देश भक्ति गीत}}{{KKFilmRachna|रचनाकार=राजिन्दर कृष्ण
संगीतकार=हंस राज बहल
}}
तत्समये श्री गुरुवे नम:
जहां जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा।
जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म कापग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा।
ये धरती वो जहाँ ॠषि मुनिजपते प्रभु नाम की मालाजहाँ हर बालक एक मोहन हैऔर राधा हर एक बालाजहाँ सूरज सबसे पहले आ करडाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा।
अलबेलों की इस धरती केत्योहार भी हैं अलबेलेकहीं दीवाली की जगमग हैकहीं हैं होली के मेलेजहाँ राग रंग और हंसी हँसी खुशी काचारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा।
जहां जहाँ आसमान से बातें करतेमंदिर और शिवालेजहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डालेप्रेम की बंशी बंसी जहाँ बजाताहै ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा।
</poem>